कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रारंभ

    0
    921

    राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से 15 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। राज्य की निर्वाचन मशीनरी ने पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों की 10 व पीएसी की 14 कंपनियों के साथ ही करीब चार हजार स्थानीय पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं।

    सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, राज्यपाल ने भी देर रात आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना और नई सरकार के गठन की तैयारियों का जायजा लिया।
    राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कुल 15 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। उत्तरकाशी में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज, चमोली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग में बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि, टिहरी में राजकीय आइटीआइ भवन नई टिहरी, देहरादून में स्पोर्ट्स कालेज रायपुर, हरिद्वार में कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद और विकास भवन रोशनाबाद, पौड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी, पिथौरागढ़ में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर में पंडित बद्रीदत्त पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्मोड़ा में राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान चिलकापिटा अल्मोड़ा, चम्पावत में वन पंचायत हॉल और रैन बसेरा हॉल, नैनीताल में एमबीपी गर्ल्स कालेज भवन हल्द्वानी, ऊधमसिंहनगर में न्यू मंडी समिति बगवाड़ा रुद्रपुर को मतगणना केंद्र बनाया गया है।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि सभी 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 864 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। इन पर सभी 10885 बूथों की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को मतगणना प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।
    राज्य पुलिस नोडल अधिकारी व आइजी दीपम सेठ ने बताया कि मतगणना शातिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में मतगणना के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनिया, पीएसी की 14 कंपनिया, 3000 कास्टेबल, 350 हेड कास्टेबल, 550 सब इंस्पेक्टर, 50 इंस्पेक्टर और 30 राजपत्रित पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
    उधर, राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव एस रामास्वामी, पुलिस नोडल अधिकारी व आइजी दीपम सेठ के साथ बैठक कर परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने राज्यपाल को सरकार के गठन के लिए की गई तैयारियों का ब्योरा दिया।