अन्डर्वड के डाॅन ने बढाई जेल प्रशासन की मुश्किलें

0
813
अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी अब सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल के साधारण बैरक में 20 कैदियों के साथ रहेगा। उसे देहरादून से सितारंगज शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा संसाधनों की कमी झेल रही सेंट्रल जेल में पीपी के आने से अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय करीब ढाई साल से देहरादून के जिला कारागार में था। शिफ्टिंग के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोर्इ बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा की रूटीन प्रक्रिया के तहत ऐसा किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी सेंट्रल जेल की साधारण बैरक में 20 कैदियों के साथ रहेगा और उसे 659 कैदी नंबर जारी किया है।

कुख्यात पीपी के आने से जेल के भीतर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इस जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक नहीं है। डॉन के यहां आने से अफसरों की चिंता भी बढ़ गई है। वर्तमान में सेंट्रल जेल में क्षमता से अधिक बंदी हैं। जेल में 512 की जगह 587 बंदियों को रखा गया है, इनमें 32 बंदियों के लिए एकांतवास भी है। जेलर जयंती पांगती ने बताया कि, ‘पहली बार मकोका का कैदी सेंट्रल जेल आया है।’ पीपी की सुरक्षा जेल प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई है। इसके लिए जेल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है ।