घर बैठे इस “त्रिशूल” से अपनी गाड़ी साफ करें

0
2846

मसूरी के पास, क्यारकुली के रहने वाले सत्या रावत ने शहर में अपनी तरह का पहला स्पा शुरु किया है, जी नहीं ये इंसानों के लिये स्पा नहीं है बल्कि टेड़े-मेड़े पहाड़ी रास्तों पर सफर करती गाड़ियों के लिये है। 34 साल के रावत का कहना है कि मसूरे के लिये ये ऐसा पहला प्रयोग है जिसमें आपको अपनी गाड़ी की सर्विस कराने के लिये कहीं जाने की जरूरत नही बल्कि पूरा सर्विस सेंटर ही आपके घर तक आयेगा। रावत ने अपनी इस सर्विस को नाम दिया है त्रिशूल। एक मारूति वैन में गाड़ी की सर्विस से जुड़े तकरीबन सभी उपकरण और औजार फिट किये गये हैं। इनमें स्टीम मशीन, वैक्यूम क्लीनर, जेनसेट आदि शामिल हैं। गाड़ी की सर्विस करने में करीब तीन घंटे का समय लगता है और आपकी गाड़ी किसी भी नई गाड़ी की ही तरह चमाचमाने लगती है।

नयूजपोस्ट से बात करते हुए सत्या कहते हैं कि “मैने ये काम 2016 के अंत में शुरू किया था। मसूरी में सर्विस स्टेशन नहीं है, सब देहरादून जाकर सर्विस कराते हैं। मैने ये सेवा लोगों की डिमांड को देखते हुए शुरू की। मसूरी में पानी की कमी को देखते हुए मैने स्टीम से गाड़ी की सफाई, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल किया जा सके ऐसा सिस्टम बनाया है।”

carspa

इस चलते फिरते सर्विस सेंटर को तैयार करने में रावत को करीब 7 लाक रुपये का खर्च आया जो बैंक से लोन लिया है। हांलाकि लोगों के रिसपांस को देखकर सत्या काफी उत्साहित हैं। दिन में कम से कम तीन से चार सर्विस का काम आ जाता हैं। हर सर्विस 500-3000 के बीच में पड़ती है। सर्विस की कीमत गाड़ी के माॅडल और हालत पर निर्भर करती है।

‘त्रिशूल’ कार सर्विस को लेकर सत्या के बढ़े मंसूबे हैं। वो 7-8 सर्विस करने वाली गाड़ियों की फ्लीट बनाकर आस पास के इलाके के युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं। वो कहते हैं “इन गाड़ियों की फ्लीट बनाकर देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार में भी मैं ये सेवा शुरू करना चाहता हूं जिससे युवाओं के लिये रोजगार को और मौके बन सकें”

मसूरी के लोगों के बीच ये सर्विस काफी पसंद की जा रही है। मसूरी के गणेश सैली कहते हैं कि अपनी गाड़ी को साफ सुथरा रखना मसूरी जैसे शहर में काफी परेशानी भरा है। इसके लिये पहले आप ड्राइवर रकें, फिर देहरादून गाड़ी सर्विस कराने भेजें। त्रिशूल सर्विस से अपनी आंखों के सामने ही कुछ घंटों में आपकी गाड़ी चमचमाने लगती है। इससे ज्यादा आपको क्या चाहिये?’