उत्तराखण्ड के विवि व काॅलेजों में गाया जाएगा वन्देमातरम

0
636

 उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं डिग्री काॅलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अच्छे प्रयास करने होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं डिग्री काॅलेजों में राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम अनिवार्य रूप से गाया जाए तथा एक माह में तिरंगा झण्डा भी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश के कुलपतियों, रजिस्ट्रार तथा संबंधित अधिकारियों के साथ शनिवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हम सभी अच्छे प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति तैयार की जा रही है, जिसके लिए उत्तराखण्ड सरकार से सुझाव मांगे गये है। सुझाव भेजने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सुझाव तैयार करते हुए नोडल अधिकारी भी नामित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री काॅलेजों में राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम अनिवार्य रूप से गाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन विश्वविद्यालयों एवं डिग्री काॅलेजों में बायोमैट्रिक मशीन नही लगी है, उन विश्वविद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों में बायोमैट्रिक मशीन 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पोर्टल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षिक कैलेण्डर घोषित किया जाए तथा इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों में 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य रूप से किया जाए तथा इसमें छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होती है, तो उनके अभिभावकों को भी सूचित किया जाए।
उच्च शिक्षा मंत्री कहा कि सुपर 100 क्लासेज चलाई जाएंगी। जिसमें 50 बच्चों को अल्मोडा तथा 50 बच्चों को श्रीनगर में कोचिंग दी जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि उच्च शिक्षा में 100 प्रतिभावान बच्चों की सूची तैयार की जाए, जिन्हें लैपटाॅप दिये जाय सभी जनपदों के विश्वविद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों में ई-लाईब्रेरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विश्वविद्यालय को वाई-फाई कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 तक उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी विश्वविद्यालय पांच-पांच गावों को गोद लेकर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करेंगे, जिसमें प्राइवेट विश्वविद्यालय भी शामिल होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों में समय से छात्र संघ चुनाव करने के निर्देश दिए, जिसमें गढवाल मण्डल में 10 सितम्बर, 2017 से पूर्व एवं कुमांऊ मण्डल में 25 सितम्बर, 2017 तक अनिवार्य रूप से छात्र संघ चुनाव किये जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय एवं डिग्री काॅलेजों में छात्र-छात्राओं का दुर्घटना बीमा किया जाए। उन्होंने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में जीर्णसीर्ण अतिथि गृह व छात्रावासों की मरम्मत के भी निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत द्वारा स्थानीय परेड ग्राउण्ड में 28 अगस्त से पांच सितम्बर, तक आयोजित होने वाले पुस्तक मेले के आयोजन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से भी साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ’पढेगा भारत तो बढेगा भारत’ की तर्ज पर ’पढ़ेगा उत्तराखण्ड तो बढेगा उत्तराखण्ड’ थीम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मेले का शुभारम्भ 28 अगस्त, 2017 को प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने पुस्तक मेले के दौरान संस्कृति विभाग को नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने एवं प्रतिदिन 300 से 400 बच्चों को कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती एवं नगर निगम को सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।