अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

0
489

हिम्मतपुर डोटियाल गांव में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मंच गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

मंगलवार की सुबह ग्रीमीणों ने कानिया रोड पर एक युवक का शव पड़ा देखा। युवक का सिर पत्थरों से कुचला गया था। आशंका जताई जा रही थी कि हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंका गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह पत्थरों से कुचला गया था। घटनास्थल के पास ही सफेद पेंट गिरा हुआ था।

पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के लिए पूछताछ भी की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।