अज्ञात वाहनों ने ली दो सांभरों की जान

0
794

हरिद्वार, हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने दो सांभरों को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दानों सांभरों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को दफना दिया। एक की मौत गुरुवार रात तथा दूसरे की मौत शुक्रवार सुबह हुई।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक सांभर गुरुवार की रात सड़क पर आ गया। रात में सड़क पार करते समय सांभर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार को दिन में एक सांभर को फिर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल सांभर को रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रभागीय वन अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि दोनों सांभरों को पीएम कराने के बाद जंगल में दफना दिया गया। बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से जानवरों का जंगल से निकलकर सड़क पर आने और सड़क को क्राॅस करने का सिलसिला जारी रहता है। सड़क पर जानवरों की आवाजाही संबधी बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने के निर्देश भी लिखे हैं। बावजूद इसके आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। इस प्रकार की घटनाओं में अब तक कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं।