यूपी का कुख्यात “चच्चा” गैंग हिरासत में

0
682
उत्तर प्रदेश पुलिस की नाक में दम करने वाला बुलंदशहर का कुख्यात “चच्चा” गैंग उत्तराखण्ड पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उत्तर प्रदेश में कई दर्जन डकैती, लूट और हत्याओं जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले चच्चा गैंग की तलाश में युपी पुलिस लम्बे समय से थी लेकिन ये गैंग कभी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया। लेकिन उत्तराखण्ड के काशीपुर में माईक्रो फाईनेंस कम्पनी में डकैती करना इस गैंग के लिए भारी पड़ गया।
एक हफ्ता पहले फाईनेंस कम्पनी में लाखों की डकैंती के बाद से ही काशीपर पुलिस इस गैंग के पीछे लग गयी थी। सर्विलांस और कार की सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने इस गैंग के मास्टर माइन्ड चच्चा के साथ ही छ लोगों को गिरफ्तार किया है। डकैती का खुलासा करने आये डीआईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने बताया कि “ये शातिर गैग युपी में कई बडी वारदातों को अंजाम दे चुका है और माईक्रों फाईनेंस कम्पनी से निकाले गये एक कर्मचारी की मदद से इस गैंग ने काशीपुर में वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार ही गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को आखिर सफलता मिल गयी और पुलिस ने डकैती में लूटे गये कैश के साथ ही इस गैंस से आधुनिक हथियार बरामद किये।”