यूपी स्टोन क्रेशरों ने काटा हंगामा

0
670
काशीपुर- अजीतपुर मार्ग पर यूपी के स्वार, रामपुर क्षेत्र में बने स्टोन क्रशरों से उप खनिज भरे वाहनों का उत्तराखंड सीमा में प्रवेश रोकने को लेकर आईटीआई थाना पुलिस ने बैरियर लगा दिया है, जिससे यूपी क्षेत्र के क्रशरों से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। उपखनिज भरे डंपर रोके जाने से क्रेशर स्वामियों में आक्रोश भड़क गया।
यूपी क्षेत्र के क्रशर स्वामी अमरजीत सिंह, विनय कुमार अरोड़ा, राकेश खत्री, समरपाल चौधरी, हैप्पी, विनेश मित्तल, कपिल सिंघल, मेघराज, ईश्वर गुप्ता आदि ने बैरियर पर पहुंचकर विरोध किया, लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने वहां से डंपर निकलने देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर क्रशर स्वामियों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे आईटीआई थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों का आदेश बताते हुए इसे सख्ती से लागू करने की बात कही।
लोनिवि ने डंपरों के कारण अजीतपुर मार्ग खराब होने की शिकायत की है। स्टोन क्रशर यूनियन के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा की यूपी क्षेत्र में पट्टों से निकला हुआ उप खनिज भी उत्तराखंड के क्रशरों को जा रहा है। इसे भी रोका जाना चाहिए। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि इस विषय को एसएसपी के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यूपी के खनन वाहन उत्तराखंड से पास नहीं होने दिए जाएंगे।
इस पर क्रशर मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि उनके वाहनों को रोका गया तो वे यूपी क्षेत्र एनएच पर बने कोसी पुल पर यातायात बाधित कर देंगे। हंगामा बढ़ने पर काशीपुर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ राजेश भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। क्रशर मालिकों के वाहनों के दस्तावेज चेक कर जाने देने के अनुरोध को भी सीओ ने नकार दिया। इसे लेकर दोनों में जमकर नोकझोंक हो गई। सीओ ने कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र में स्थित कोसी नदी का अवैध उप खनिज यूपी के क्रशरों पर आता है। ये डंपर अजीतपुर मार्ग से उत्तराखंड सीमा से होकर गुजरते हैं, जिसकी वजह से बाजपुर क्षेत्र के क्रशर खाली पड़े हैं।