31 मार्च तक यूपीसीएल का हर घर रोशन करने का लक्ष्य

0
634

(देहरादून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तक बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना को लेकर उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने कसरत शुरू कर दी है। 31 मार्च, 2019 तक हर घर में रोशनी का लक्ष्य है। इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत हर घर को बिजली कनेक्शन दिया जाना है। इसमें गरीबों को पूरी तरह मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा और अगर घर के भीतर वायङ्क्षरग की आवश्यकता है तो वह भी सरकार अपने खर्च से करेगी। अनुमान है कि उत्तराखंड में करीब दो लाख घरों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। हालांकि, डीपीआर बनाने के लिए जनगणना की मदद ली जा रही है। वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आंकड़ों में जितने घरों में कनेक्शन नहीं होना दर्ज होगा, उसके हिसाब से लक्षित आंकड़ा तैयार किया जाएगा। साथ ही डिविजन वार एक सर्वे भी कराया जाएगा। इसमें यह भी देखा जाएगा कि कहां लाइन निर्माण की आवश्यकता है और कहां ट्रांसफार्मर लगाने की। खास बात ये है कि अभी तक केंद्रीय योजनाओं की डीपीआर यूपीसीएल एजेंसियों से तैयार कराता आया है, लेकिन इस मर्तबा खुद ही बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सोमवार को एक बैठक भी होनी है। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता एवं प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में बिजली वंचित गांवों और तोकों तक बिजली पहुंचानी है। सौभाग्य के तहत कनेक्शन दिए जाएंगे। हालांकि, अधिकांश जगहों बिजली पहुंच है, जिससे लाइन निर्माण की जरूरत बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगी।