विद्यालय में मोबाइल लाने पर लगा प्रतिबंध

0
603

चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में अभिभावक संघ की बैठक में विद्यालय परिसर के अंदर छात्राओं के मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने पाल्यों को मोबाइल फोन से दूर रखने की हिदायत दें।

राबाइका में हुई अभिभावक संघ की बैठक में प्रधानाचार्या ममता शाह ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सार्वजनिक वाहनों से विद्यालय आने वाले छात्राओं के अभिभावक वाहन चालक व वाहन की पूरी जानकारी अपने पास रखे साथ विद्यालय को भी इसकी सूचना दें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके संपर्क किया जा सके।

बैठक में अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिवलाल रूद्रियाल ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासन के साथ ही अभिभावकों का भी है। इसलिए वे अपने कर्तव्यों का सही पालन करें।