देहरादून। उत्तर रेलवे के जीएम और डीआरएम ने सोमवार को देहरादून पहुंचकर अधिकारियों संग स्टेशन परिसर का जायजा लिया। इस दौरान कई खामियों को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को डांट भी लगाई और कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सोमवार सुबह उत्तर रेलवे के जीएम आरके कुलश्रेष्ठ दून स्टेशन पहुंचे। यहां मुरादाबाद डीआरएम अजय सिंघल पहले से मौजूद थे। जीएम और डीआरएम दोनों ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। निरीक्षण के मौके पर रेल यात्रियों ने जीएम से चलते रास्ते समस्याएं भी बताई, जिसे दूर करने का जीएम ने आश्वासन दिया। जीएम के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जीएम ने अधिकारियों को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद पटरी और परिसर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। फिर उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। ऑपरेटरों से जानकारी ली।स्टेशन पर लगे स्क्रीन तथा पूरे स्टेशन का जायजा लिया, जहां मुख्य द्वारा पर लगे रेलवे स्कालर बंद मिलने पर जीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आखिर में जीएम ने रेलवे टिकट घर व पूछताछ गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम को दैनिक यात्रियों ने स्वाइप मशीन में गड़बड़ी जैसी कई प्रकार की शिकायतें कीं। जीएम ने दूर करने के निर्देश दिए।
करीब आधा घंटा बाद जीएम मसूरी के लिए रवाना हो गए।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एसडी डोभाल ने बताया कि स्वाइप मशीन की समस्या रेलवे की ओर से नहीं है। इसे चालू किया गया है और यात्रियों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए बैंक को इस संबंध में बताया गया है कि स्वाइप मशीन से पैसा टिकट कैंसिल के बाद वापस नहीं आ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बताया जा रहा है।