विधानसभा चुनाव की अधिसूचना हो सकती 23 दिसंबर के बाद

0
1043
Election
Election

उत्तरारखंड में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारी का पूरा रोडमैप बना चुका है। अब प्रदेश में चुनाव की तारीख को लेकर कवायद चल रही है प्रदेश के सियासी गलियारों में अब इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि आखिर विधान सभा चुनाव के तारीख की घोषणा कब होगी। यानी प्रदेश में चुनाव आचार संहिता कब लागू होगी। निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि 23 दिसम्बर के बाद प्रदेश में कभी भी चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है।

राधा रतूड़ी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रदेश अब चुनावी जंग के मुहाने पर पहुंचने जा रहा है। राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि जिन दलों या निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमनी है। उनके पास अभी चुनावी रणनीति बनाने का करीब 20 दिन का वक्त है।

दरअसल 2012 के विधानसभी चुनाव की अधिसचूना 24 दिसम्बर को जारी हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का भी कहना है कि चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कनों का बढ़ना भी लाजिमी है।

फिलहाल प्रदेश के 10 हजार 854 पोलिंग बूथ पर मतदान होना है। इस बार चार विधानसभा क्षेत्रों में वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल होगा। इससे मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को अपना मत दिया है। वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल दून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के जिलों में की जायेगी।इस बार पार्टियां निर्वाचन आयोग से स्टार प्रचारकों, जनसभाओं और रैलियां के लिए ऑन लाइन परमिशन ले सकती है। वही मतदाता भी आयोग से ऑन लाइन अपनी शिकायतें को भी दर्ज करा सकते हैं।

फिलहाल जिस तरह से निर्वाचन आयोग की तैयारी चल रही है इससे साफ है कि प्रदेश अब चुनावी जंग के लिए तैयार हो चुका है। अब पूरे प्रदेश की नज़रे निर्वाचन आयोग पर टिंकी है कि आयोग प्रदेश में चौथे विधान सभा चुनाव की तारीख का कब ऐलान करता है।