फिल्म केदारनाथ में दिखेगी असली तबाही

0
625

सन 2013 में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आई तबाही को कोई नहीं भूल सकता, जब भूस्खलन और भारी बारिश ने इस राज्य में भयंकर तबाही मचाई थी। इस विनाश लीला को अब सिनेमाई परदे पर उतारा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह की नई फिल्म केदारनाथ में ये तबाही परदे पर नजर आएगी।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी में इसी तबाही के बैकड्राप पर सुशांत सिंह और सारा अली खान की लव स्टोरी शुरु होगी। सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को इस फिल्म से रुपहले परदे पर लांच किया जा रहा है।

हाल ही में देहरादून के पास फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हुआ है, जो सितंबर के आखिर तक चलेगा। इसी राज्य में फिल्म का एक और शेड्यूल दिसंबर में होगा और फिर एक शेड्यूल लंदन में होगा। इस फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किया जाना है।