स्टार भारत पर डंका बजा रही है पहाड़ की प्रतिभा

0
783

उत्तराखंड के दर्जनों कलाकार बॉलीवुड में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं। इसी क्रम में अब रुड़की के भानु पंडित टीवी चैनल स्टार भारत पर आयोजित ओम शांति ओम में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। बाबा रामदेव द्वारा आयोजित रिएलिटी शो में भानु देशभर से चुने गए 14 रत्नों में से एक हैं।

23 वर्षीय भानु पंडित बचपन से ही अनेक उपलब्धियों को छू चुके हैं लेकिन यह उपलब्धि उनके और उनके परिवार के लिए खासी अहम है। भानु बॉलीवुड के सितारों के सामने अपनी गायकी का लोहा मनवा रहे हैं। भानु के पिता ज्ञानेंद्र पंडित बीएसएम इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात हैं और भजन गायक हैं। पिता ज्ञानेंद्र ने बताया कि भानु बचपन से ही हनुमान का भक्त है और उनके दोनों पुत्र गौरव पंडित व भानु पंडित चार वर्ष की उम्र से ही कंठस्थ रामायण सुंदरकांड पाठ अपने आप ही याद करके उसकी प्रस्तुति दर्शकों के सामने देते हैं। उनके दोनों पुत्रों ने प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है। साथ ही कई चैनलों पर गौरव लाइव प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दे चुके हैं। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर भी गौरव और भानू के कार्यक्रम कई बार प्रस्तुत हो चुके हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने पुत्र के लिए सहयोग की अपील की है।