चुनावी माहौल में कैबिनेट ने लिये चुनावी फैसले: घोषणाओं की लगी झड़ी

0
1086

राज्य में चुनावों ने दस्तक दे दी है। इसका अंदाजा अब सरकार के फैसलों से भी लगाया जा सकता है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रीमंडल ने कई लोकलुभावन फैसलों को हरी झंडी दिखाई।

उत्तराखण्ड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलों में

  • विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों को प्रत्साहन राशि बढ़ने का फैसला लिया गया फैसला।
  • होमगार्ड परिवारों के आश्रितों को भी दी जायेगी होमगार्ड विभाग में नौकरी।
  • बिना ब्रैंड वाले शहद को किया गया कर मुक्त।
  • श्रीनगर चौरास एवं टिहरी गढ़वाल में चल रही बिजली बनाने की समस्यों के चलते जो कमेटी की रिपोर्ट है जिसमे जीवीके कम्पनी की शर्तों पर जताई अप्रसन्ता, आवश्यक कार्रवई करने के लिए मुख्यमंत्री पर छोड़ा फैसला।
  • महात्मा गांधी रोजगार योजना में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृध्दि पर लगी मूहर।
  • उधोग विभाग के निदेशालय और लघु एवं छोटे उद्योग के ढांचे को मंजूरी।
  • सरकारी गन्ना मिलों मे सुधार का काम किया जायेगा शुरू।
  • उत्तराखण्ड बद्रीनाथ मंदिर अधिनियम शनशोधन को मंजूरी,10 सदस्यों को और मिलेगी समिति में जगह।
  • उत्तराखण्ड नागरिक सुरक्षा अधीनस्थ नियमावली 2016 को मंजूरी साथ ही उत्तराखण्ड अग्निशमन अधीनस्थ नियमावली को भी दी गयी मंजूरी।
  • गन्ना का समर्थन मूल्य किया गया घोषित, अग्रिम प्रजाति के गन्ने का मूल्य रु317 प्रति कुंटल निर्धारित,सामान्य प्रजाति के गन्ने के लिए रु307 किया गया घोषित।
  • जानवरों की बीमारी की रोकथाम के लिए नियमावली को मंजूरी।
  • 6 नवम्बर को भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर शिक्षा विभाग को अम्बेडकर की जीवन पर प्रकाश डालने के लिए किया गया निर्देशित
  • वन दरोगा और डिप्टि रेंजर सेवा वाली नियमावली में शनशोधन, प्रमोशन में होगी आसानी।
  • भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव, हुडा के तहत किया जायेगा पुनर्वास का काम।