बीजेपी के 19  तो कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों  पर दर्ज है आपराधिक मामले  

0
1127

उत्तराखण्ड 2017 विधानसभा में 637 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिन में से 34 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। इस में  6 राष्ट्रीय दल, 4 क्षेत्रीय दल, 24 गैर मान्यता प्राप्त और  261 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। इनमें  से कई  उम्मीदवार ऐसे जिन  पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। असोसियेशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म (ऐ डी आर) से मिले आंकड़ो में 91 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से 54 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या से सम्बंधित व हत्या का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 है। इन में बीजेपी के सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं

  • कांग्रेस 17 उम्मीदवार
  • बी एस पी के 7,
  • यू के डी के 4,
  • एस पी के 2 और
  • निर्दलीय 32 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

ये आंकड़े साप करते हैं कि राजनीती को स्वछ करने के दावे ठोकने वाली दोनों प्रमुख पार्टियों ने सबसे ज्यादा अपराधियो को टिकट दिया है। 

आपराधियों के साथ करोड़पति उम्मीदवारों की भी संख्या कम नहीं है। 637 उम्मीदवारों मे से 200 यानी 31% उम्मीदवार करोड़पति है। करोड़पति फेरिस्त में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है । कांग्रेस ने  सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी घोषित करे हैं। 

  • कांग्रेस ने 70 मे से 52,
  • बीजेपी ने 70 मे से 48,
  • बीएसपी ने 69 में से 19 ,
  • यू के डी 55 में से 13,
  • एस पी के 20 में से 4 और
  • करीब निर्दलीय 261 मे से 53 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

इन उम्मीदवारों की औसत सम्पति 1.57 करोड़ के हिसाब से आंकी गयी है। तमाम दलों के उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी के सतपाल महाराज सबसे आगे हैं जिनकी सम्पति 80 करोड़ से अधिक बतायी गयी है। उसके बाद मोहन प्रसाद काला निर्दलीय उम्मीदवार पौड़ी गढ़वाल की सम्पति 75 करोड़ और  बीजेपी के शैलेंद्र मोहन सिंघल 35 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इसके अलावा ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिनके सम्पति निर्वाचन आयोग के दिए गए ब्यूरो में  सबसे कम बतायी गयी है सुनील कुमार मंगलोर ने अपनी सम्पति ₹ 500/- दिखाई है जब की लाहो घाट से राजेंद्र सिंह और बद्रीनाथ से अरुणा ने अपनी कुल सम्पति 500-1000/- बतायी है।

अगर शिक्षक योग्यता की बात करे तो करीब 256 उम्मीदवारों की शिक्षा 5वी से 12 वी कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने वाले 256 उम्मीदवार हैं जब की 340 उम्मीदवार है जो स्नातक हैं। और अगर महिला उम्मीदवार की संख्य की बात करे तो सिर्फ 56 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।