सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का उत्तराखंड कनेक्शन

0
987

आने वाली ईद के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होगी । फिल्म में सलमान के उत्तराखंड मूल के अभिनेता बिजेंद्र काला भी नजर आयेंगे । दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में सलमान खान कुछ संवाद गढ़वाली में करते नजर आयेंगे ।

कबीर खान निर्देशित ट्यूबलाइट फिल्म भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि में बनी है। बिजेंद्र काला इस फिल्म में एक पहाड़ी गांव के दुकानदार के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी बार्डर के एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमान खान का भाई फौज में होता है और वह इस युद्ध को किसी भी तरह रोकना चाहते हैं।

सलमान जिस गांव में रहते हैं उस गांव में यह दुकान गांव की चौपाल है। दुनिया जहान की बातों का अड्डा उनकी दुकान बनती है। फिल्म में उन्होंने कुछ संवाद गढ़वाली में भी किए हैं। फिल्म में सलमान खान का भाई फौज में होता है और वह इस युद्ध को किसी भी तरह रोकना चाहते हैं। सलमान जिस गांव में रहते हैं उस गांव में यह दुकान गांव की चौपाल है। फिल्म में सलमान खान ने कुछ संवाद गढ़वाली में भी किए हैं।