फिल्म बोर्ड का हो पुनर्गठन: हेमंत पाण्डेय

0
832

उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व सिने कलाकार हेमंत पांडे ने मुख्यमंत्री से बोर्ड के पुनर्गठन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसका अधिकार है और वह इस मामले में पूरी तरह उनके साथ हैं। पांडे का बयान ऐसे समय में आया है जब बोर्ड में पिछली सरकार के कार्यकाल में नियुक्त कांग्रेस पृष्ठभूमि के सदस्यों को हटाने की अटकलें चल रही हैं।

नैनीताल पहुंचे सिने अभिनेता हेमंत ने कहा कि वह बोर्ड उपाध्यक्ष होने के साथ ही भाजपा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। आजकल वह आरुषि निशंक की गढ़वाली फिल्म, ‘मेजर निराला’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें हिमानी शिवपुरी भी हैं।

फिल्म में वह ऐसे नेपाली की भूमिका में हैं, जिसकी तीन पीढ़ियां उत्तराखंड में रह रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘बदरी द क्लाउड’  भी सिने पर्हैदे पर केदारनाथ त्रासदी को लोगों तक पहुचायेगी।इस फिल्म के निर्माता संजय सिंह हैं।

उन्होंने कहा कि निर्देशक चंद्रकांत सिंह की फिल्म, ‘मैं वापस आउंगा’ की शूटिंग स्विटजरलैंड में पूरी हो चुकी है। यह फिल्म उत्तराखंड व इंग्लैंड में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म में अरबाज खान लीड रोल में हैं। पांडे ने कहा है कि वह बतौर बोर्ड उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं।