दुबई में बिखरे उत्तराखंड के रंग, होटेलियर मीट का आयोजन

0
2413

“उत्तराखंड होटेलियर गेट टुगेदर 2017” दुबई का आठवां अध्याय दुबई में आयोजित हुआ। इस मीट में उत्तराखंड के चर्चित के कलाकारों को आमंत्रित्त किया गया था। ये भारत के बाहर होने वाले उत्तराखंड का सबसे बड़े सांस्कृितक आयोजनों में से एक हैं। इस बार इस मीट में सुप्रसिद्ध लोक गायक मकुेश कठैत और बीना बोरा ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया।

उनके साथ दबुई में रहने वाले गायक अनिल गैरोला, गरिमा सदुंरियाल, पूरण राठौर और देवेंद्र बिष्ट ने भी अपनी प्रस्ततुत दी। इस सालाना आयोजन को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को फोर पॉइंट्स शेराटन होटल, बर दुबई में किया गया । इसमें संगीत के अलावा उत्तराखंडी भोजन भी परोसा गया और आने वाले मेहमानों के लिए अन्य कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में मकुेश ने अपने नया गीत “हे रूपा” लांच किया वहीं बीना ने “जब आली याद मेरी” गीत को लांच किया।दोनों गायकों ने कार्यक्रम में आये हुए खाड़ी देशो में रहनेवाले 500 उत्तराखंडी प्रवाससयों को लगातार 5 घंटे तक थिरकने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया के द्वारा 50 हज़ार उत्तराखंडी प्रवासी ने अपनी सस्कृंतित की झलक देखी और उत्तराखंड को अपने नजदीक महससू किया।

दबुई एवं विभिन्न देशो में व्यवसाय करने वाले उद्योगपती चाँद मौला बक्श, लष्मण बटुोला और सांस्कृितक सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था हंस फाउंडेशन ने आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया। हंस फाउंडेशन के प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।