ड्रग्स और करप्शन के खिलाफ जमकर दौड़ा उत्तराखंड

0
1001

“रन एगेंस्ट करप्शन, रन एगेंस्ट ड्रग्स” नाम की टैग लाइन से आयोजित मैराथान में उत्तराखंड के तमाम इलाकों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौड़ का आयोजन उत्तराखंड पुलिस ने किया था। रविवार को पुलिस लाइन स्टेडियम से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इससे पहले ओलम्पियन मनीष रावत और एडीजी अशोक कुमार ने प्रतिभागियों को नशे और भ्रष्टाचार से दूर रहने की शपथ दिलाई।  मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पुलिस अधिकारियो से कहा कि हर साल इसी दिन इस दौड़ का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह दौड़ एक जंग में बदलनी चाहिये। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने 2 किमी दौड़ में खुद भी दौड़कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

cm-photo-11-dt-11-december-2016

उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित देहरादून मैराथन की 21 किमी के पुरुष वर्ग में गोरखा ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद के शंकरभान थापा और महिला वर्ग में लखनऊ की मोनिक चौधरी विजेता बने। इन दोनों विजेताओं को एक एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ इस दौड़ में देशभर से करीब 20,000 प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ये आयोजकों के हौंसले बढ़ाने की एक बड़ी वजह रही।

img_5627

कुल तीन वर्ग में आयोजित इस दौड़ का समापन पुलिस लाइन में हुआ। 21किमी दौड़ राजपुर रोड से किशनपुर स्तिथ आईपीएस कॉलोनी से वापस जबकि 7 किमी दौड़ सर्वे चौक से वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुई। समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विजेताओं को पुरस्कार बाटें।

ये हैं विजेता

  • 21किमी ओपन पुरुष वर्ग में हैदराबाद के शंकरमान थापा प्रथम, बलिया के अनिल कुमार द्वितीय और हरी सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
  • 21किमी ओपन महिला वर्ग में लखनऊ की मोनिक चौधरी प्रथम, लुधियाना की अमनदीप कौर द्वितीय और मुजफ्फरनगर की अर्पित सैनी तृतीय स्थान पर रही।
  • 7 किमी ओपन पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पुलिस के मुकेश रावत प्रथम, पौंटा साहिब के पंकज द्वितीय और साई सेटर काशीपुर के मोहन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
  • किमी ओपन महिला वर्ग में ग़ाज़ियाबाद की नेहा प्रथम, शामली की नेहा पंवार द्वितीय और दिल्ली की जयंती थपलियाल तृतीय स्थान पर रही।
  • किमी 45प्लस पुरुष वर्ग में एलबीएस अकादमी मसूरी के राजकुमार, नैशविला रोड के जीतेन्द्र गुप्ता और मनोज कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
  •  7 किमी महिला वेटरन वर्ग में उत्तराखंड पुलिस की विजया चौधरी पहले, शशि बडोला दूसरे और डॉ.अलकनंदा अशोक तीसरे स्थान पर रही।
  • किमी अंडर 18 बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के शुभम राणा, पवन कुमार और अनु कुमार क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • किमी अंडर 18 बालिका वर्ग में खटीमा की पारवती प्रथम, प्रियंका द्वितीय और सुल्ताना तीसरे स्थान पर रही।
  • 21 किमी वेटरन वर्ग में दिनेश कुमार, जगदीश राणा और लाल सिंह विजेता रहे।

cm-photo-05-dt-11-december-2016

पुलिस लाइन ग्राउंड में दौड़ शुरु होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।  बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने रूबरू, दिल दे दिया है जान भी देंगे, गुलाबी आंखे जो तेरी देखी गीत गाकर प्रतिभागियों की थकान मिटायी। माहौल मे रमते हुए सीएम ने स्टेज पर पहुचकर जुबिन की टोपी खुद पहनी और ठुमके लगाये। सीएम ने सभी प्रतिभागियों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। इससे पहले जुम्बा भी किया गया। उत्तराखंड पुलिस भी इस दौड़ की सफलता और इसमें शिरकत करने वाले देशभर के धावकों का उत्साह देखकर इसे कम से कम सालाना ईवेंट बनाने की तैयारी में हैं।