बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री बनने पर शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में 3 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।शुक्रवार को देहरादून में पार्टी विधायक दल की बैठक में रावत के नाम पर सर्वसहमति से मुहर लगा दी गई।शुक्रवार को हुई बैठक में दिल्ली से आये पार्टी पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। बीजेपी के चुनाव जीतने के साथ ही प्रदेश सीएम के नामों की अटकले लगना शुरु हो गई थी। इस रेस में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये सतपाल माहराज, बीजेपी के प्रकाश पंत और त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम आगे था। इन सबके बीच त्रिवेंद्र रावत का नाम साफ छवि वाला और केंद्र में अच्छी पकड़ वाला रहा। त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में उनकी साफ छवि के साथ साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नज़दीकी भी काम आई।
शनिवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।आपको बता दे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ओएनजीसी के गोस्ट हाउस में रह रहें हैं।शनिवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करने और फूल अर्पण करने पहुंचे।दिन के 3 बजे पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचे।उत्तराखंड के राज्यपाल के.के पाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य 9 मंत्रीयों को शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैः
- सतपाल महाराज
- प्रकाश पंत
- हरक सिंह रावत
- मदन कौशिक
- यशपाल आर्य
- अरविंद पांडे
- सुबोध उनियाल
मंत्रीमंडल में दो राज्यों मंत्रियों को भी सपथ दिलाई गई।
- रेखा आर्या
- धन सिंह रावत
कैबिनेट में आने वाले 9 मंत्रियों के बाद अभी भी 2 नामों आने की गुंजाइश है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, उमा भारती, जे.पी नड्डा, अजय टम्टा, रामलाल,एम.एल खट्टर(हरियाणा सीएम), कैलाश विजयवर्गीय, विजय बहुगुणा, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक, भुवन चंद्र खंडूड़ी के साथ ही राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत भी रहे मौजूद।