राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

0
638

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के मुताबिक सूबे में आज से अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून सहित सूबे में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। उत्तराखण्ड में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की सम्भावना है।