चट्टानों सी हिम्मत की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई उत्तराखंड के अनुज ने

0
990

उत्तराखंड के खिलाड़ी अनुज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय कैनोइंग मुकाबले में भारत की नुमाइंदगी करने के लिये जगह बना ली है। 24 साल के अनुज 23 से 27 अगस्त के बीच चेक गणराज्य में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और पैरा कैनोइंग मुकाबले में वो हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड से 27 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले सिंह अकेले खिलाड़ी हैं।

इन खिलाड़ियों का चुनाव इंडियन क्याकिंग कैनोइंग एंड राफ्टिंग एसोसियेशन ने किया है। रुड़की के रहने वाले अनुज टीम में जगह पाने वाले 4 पैरा एथीलीटों में से एक हैं।इस मोके पर उत्तराखंड क्याकिंग कैनोइंग और राफ्टिंग एसोसियेशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने कहा कि “अनुज ने जो कर दिखाया है वो राज्य भर के सभी खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा बनेगा।” एसोसियेशन के सचिव और केदारनाथ के विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि “अनुज काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है और अपनी मेहनत औऱ लगन से स्थान हासिल कर के उसने राज्य का नाम रौशन किया है”

अनुज सिंह ने 6 साल पहले एक सड़क हादसे में अपना एक पैर गवां दिया था। लेकिन कुदरत की इस मार को अनुज ने अपनी मंजिल के रास्ते में नहीं आने दिया । कड़ी मेहनत लगन और आत्मविश्वास के बल पर अनुज ने ये मंजिल हासिल की है।
anuj singh
अपनी इस कामयाबी पर अनुज कहते हैं कि “2011 में एक्सिडेंट के बाद मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थी,लेकिन मेरे परिवार,दोस्त और एसोसिएशन के सपोर्ट से मैने फिर खेलना शुरु किया।” अनुज ने कहा कि “एसोसिएशन में सबसे ज्यादा सपोर्ट मुझे अलकनंदा मैम से मिला। उसके बाद मैं मेहनत करता रहा और आज इस उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूं।” आपको बता दें कि अनुज 4 चैंम्पियनशिप में से 2 बार फाईनल तक गए हैं। अनुज से यह पूछने पर कि उन्हें किस तरह कि परेशानियों से गुज़रना पड़ा, उन्होंने बताया कि “कैनोइंग के लिए बोट की समस्या बड़ी है क्योंकि उसके लिए इंटरनेशनल बोट की जरुरत होती है पर उनकि मदद की हंस फाउंडेशन ने। और आज उनके पास कैनोइंग बोट है जिसमें वह प्रैक्टिस करते हैं।”
उत्तराखंड में वाॅटर स्पोर्ट के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि “पूरे देश में अगर वाॅटर र्स्पोट का कहीं भविष्य है तो वह है उत्तराखंड क्योंकि हमारे पास नदियां है। हमारे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए रुड़की कैनाल में जाना पड़ता है जो उत्तर प्रदेश के दायरे में आता है। बस एक यही समस्या है क्योंकि उस कैनाल में खेल के लिये कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।”
अनुज की इस सफलता पर टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाईयां और आने वाले चैम्पियनशीप के लिए शुभकामनाएं।