बिजनौर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
706

विकासनगर, थाना सहसपुर अंतर्गत सेलाकुई में 26 सितम्बर को एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के बिजनौर के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गंभीर घायल दून के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, कुछ सुधार होने पर 21 अक्टूबर में सेलाकुई में मामला दर्ज कराया गया था। चोट के बाद से पीड़ित की मानसिक स्थिति खराब है।

पुलिस के अनुसार, 26 सितम्बर को किसी बात को लेकर मुकेश साहनी पुत्र राजकिशोर साहनी निवासी सेलाकुई की अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी तैयदपुर काशीवाला थाना मंडावर बिजनोर यूपी, हाल जमनपुर सेलाकुई के साथ कहासुनी हो गई थी, जिस पर अमित कुमार ने मुकेश साहनी के सिर में किसी भारी चीज से वार कर सिर फोड़ दिया था और फरार हो गया था। गंभीर घायल मुकेश को परिजनों ने महंत इंद्रेश में भर्ती कराया था, घायल की हालत में कुछ सुधार होने पर परिजनों ने सेलाकुई चौकी में 21 अक्टूबर में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी के अनुसार रविवार को आरोपी अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी तैयदपुर काशीवाला थाना मंडावर बिजनोर, हाल जमनपुर सेलाकुई को सेलाकुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिर में चोट के कारण पीड़ित की मानसिक स्थिति खराब हो गई है।