उत्तराखंड पुलिस अब टिव्टर पर

    0
    990

    पीएम मोदी के डिजीटल इंडिया की राह पर चलने वाले लोग जुङते जा रहें हैं।पहले उत्तराखड के सीएम त्रिवेंद्र ने टिव्टर पर अपने एकाउंट को सार्वजनिक तौर पर लोगों के सुझाव के लिए खोल दिया है।अब लोगो से जुड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने भी अपना टिव्टर अकाउंट खोल दिया हैं।

    डीजीपी एम.ए गणपति ने बताया कि अब उत्तराखंड पुलिस का जनता के लिए समर्पित एक टिव्टर अकाउंट होगा जिससे वह लोगों से सीधे आनलाईन जुड़ सेकंगे।उन्होंने बताया कि हम जल्दी ही उत्तराखंड पुलिस का एक आफिशियल टिव्र्टर हैंडल शुरु करने वाले हैं जिसके जरिए लोगों के साथ बातचीत के साथ लोग पुलिस से जुड़ी अपनी परेशानियां भी बता सकते हैं। डीजीपी गणपति ने बताया कि इन सभी संदेशो को पढ़ने व इनका उत्तर देने के लिए एक सर्मपित स्टाफ का गठन होगा।

    स्टाफ इन संदेशों को रिसीव करके इनको संबंधित अधिकारियों को पहुंचाने के साथ ही, लोगों की परेशानियों का सामाधान भी बताऐंगे और शिकायतों को अपडेट भी करेंगे।इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस,मुंबई, दिल्ली, झारखंड पुलिस सोशल साइट टिव्टर पर एक्टिव हैं।डीजीपी गणपति ने बताया कि पहले टिव्टर हैंडल के रिस्पांस को चैक करने के बाद जिला पुलिस मुख्यालयों को भी टिव्टर पर अकाउंट बनने के निर्देश दिए जाऐंगे।

    उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से जुड़ने व जनता से ज्यादा तालमेल बिठाने के लिए अपना टिव्र्टर अकाउंट शुरु करने का फैसला किया है अब यह कितना लाभदायक होगा, यह तो समय ही तय करॆगा।