नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ पेंटिंग प्रतियोगिताओं में स्कालर्स होम और आर्मी पब्लिक स्कूल (बीरपुर) रहे संयुक्त विजेता

0
1623

देहरादून में 11 दिसंबर को होने वाली हाफ मैराथन “रन अगेंस्ट ड्रग्स, रन अगेंस्ट करप्शन” से पहले गुरूवार को पुलिस लाइन में स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई। इसमें स्कालर्स होम और आर्मी पब्लिक स्कूल (बीरपुर) संयुक्त विजेता रहे।  प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित 80 स्कूलों के करीब 1500 छात्रों ने हिस्सा लिया। स्लोगन और पेंटिंग में अपनी कल्पना के आधार पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। संत कबीर एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा जबकि के.वि. अपरकैंप ने चौथा स्थान हासिल किया। पांचवें स्थाने पर एस.जी.आर.आर.आई.टी.एस ने अपना कब्जा किया।

अभी तक सात हज़ार से अधिक लोगों ने मैराथन का रजिस्ट्रेशन करा है। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक की पत्नी संध्या गणपति ने प्रतियोगिता के जज की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि दून के छात्रों में बहुत टैलेंट है और उत्तराखंड पुलिस ने स्कूली छात्रों को अपना टैलेंट दिखाने के लिये एक बेहतर मंच दिया है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि वो 11 दिसंबर को होने वाली मैराथन दौड़ में हिस्सा लें और अपनी शारीरिक स्वस्थता का परिचय दें। उत्तराखंड स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि विजेताओं को 11 दिसंबर को मुख्मंत्री हरीश रावत पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर संजय गुंज्याल आई0जी0 गढ़वाल रेंज,डा.अलकनंदा, एसएसपी डा.सदानंद दाते, जया बलूनी, तृप्ति भट्ट, मनीषा नेगी आदि मौजूद रहे।