वॉक फ़ॉर योगा में क़दम बढ़ाये उत्तराखंड पुलिस ने

0
718

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर योग को बढ़ावा देने और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार सुबह सात बजे उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस बल ने पुलिस लाईन रेसकोर्स में “वाॅक फोर योगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी ने पुलिस लाईन रेसकोर्स से बन्नू स्कूल के चारों तरफ वांक करते हुए वापस पुलिस लाईन स्टेडियम पहुचे।

WhatsApp Image 2017-06-18 at 12.19.36

इसके बाद मां योगा आश्रम, तपोवन, ऋषिकेश के योगी श्री अम्रतराज जी द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। उत्तराखण्ड पुलिस ने 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये एक पहल की और सन्देश दिया कि वर्तमान जीवन शैली में योग का क्या महत्व है।

इस वॉक में डी.जी.पी. एम.ए.गणपति, ए.डी.जी.(प्रशासन) अशोक कुमार, आई.जी.संजय गुंज्याल, आई.जी. दीपम सेठ, आई.जी. इन्ट ए.पी. अंशुमान, एस.एस.पी. देहरादून निवेदिता कुकरेती व अन्य पुलिस अधिकारीगण ने भाग किया।  इस कार्यक्रम में पतंजलि हरिद्वार से भी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।