10 लाख 86 हजार रुपये के साथ पकड़े गए दो युवक

0
895

शनिवार शाम को चौबटाखाल विधानसभा क्षेत्र में तैनात पुलिस फ्लाइग स्कावड ने ज्वाल्पा मोड़ कोटद्वार रोड पर चेकिंग के दौरान एक टाटा 709 ट्रक में बैठे दो युवकों के कब्जे से 10लाख 86 हजार आठ सौ अस्सी रूपये बरामद किया गया है।मौके पर मौजूद फ्लाइंग स्कावड  टीम के  द्वारा बरामद रूपये को थाना कोतवाली के निर्देशन में सीज करके कब्जे में लिया गया है । हालांकि पूछताछ से यह साबित नही हुआ है कि यह पैसा चुनाव में वितरण के लिए था या किसी और काम के लिए था। इस संबंध में मौके पर ड्राइवर व साथ में मौजूद युवक द्वारा बरामद पैसे को लेकर कोई संतोषजनक जवाब न देने पर बरामद पैसे को जब्त करके आयकर विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।वाहन से कोई चुनाव सामग्री बरामद नही हुआ है।

इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने फ्लाइंग स्कावड में नियुक्त ADO पंचायत मदन लाल उ.नि.संजीत कंडारी व का.अंकुर एवं का. प्रवीण को 2500 रूपये इनाम की घोषणा की गयी है।