जल्द ही उत्तराखंड पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लैस

    0
    608

    उत्तराखंड में अब पुलिस कर्मियों की निगरानी तीसरी आँख करेगी।जल्द ही उनकी वर्दी में बॉडी वार्न कैमरा लगा हुआ नजर आएगा जो सामने वालों के साथ पुलिस कर्मियों की हर गतिविधि को कैप्चर करेगा।पुलिस आधुनिकरण के तहत मित्र पुलिसकर्मियों की जवाबदेही बढ़ाने के मकसद से वर्दी में बॉडी वार्न कैमरे लगाने का प्रस्ताव बना कर भारत सरकार को भेज दिया गया हे।

    इस बारे में बात करते हुए अनिल कुमार रतूड़ी डीजीपी उत्तराखंड ने कहा कि, “पुलिस एक कठिन काम कर रही है जिसमें बहुत बार लॉ इनफोर्स करना पड़ता है और कई बार ऐसा होता है कि पुलिस के सही काम करने के बाद भी लोग उन पर आरोप लगाते हैं।ऐसे में यह बता पाना मुश्किल हो जाता है कि सही कौन है और गलत है।इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस के काम में पारदर्शिता लाने के लिएआधुनिकता के इस दौर में जब हर चीज आधुनिक तत्वों से लैस है तो पुलिस क्यों पीछे रहेगी।” इसी सोच के साथ बॉडी वॉर्म कैमरे पुलिस को देने का प्रयास किया जा रहा जिससे पुलिस द्वारा की जी रही कार्यवाही सीधे-सीधे कैमरे में कैद हो सके। डीजीपी रतूड़ी ने बताया कि, “इस तरह की योजना को हमने राज्य सरकार से मंजूरी के भारत सरकार के सामने पेश किया है।” इसी मसले में बीते शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी प्रस्तुति की और आशा जताई कि भारत सरकार इसे अपने आधुनिकिरण योजना के अंदर मंजूर कर दे और अगर ऐसा हुआ तो इससे पुलिस के कार्यों में पारदर्शिता लाने में बहुत मदद मिलेगी।

    अगर यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो पहले चरण में उत्तराखंड पुलिस 500 बॉडी वार्म कैमरे खरीदेंगे।