क्षेत्रीय संपर्क योजना से सरकार ने बनाये पहाड़ों को जोड़ने के मंसूबे

0
866

देहरादून, उत्तराखंड में सड़क मार्ग पर लगातार जोखिम जेल रही पहाड़ की जनता को अब राज्य सरकार हवा में उड़ाने की योजना बना रही है गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ अब जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ने जा रहे हैं जिसके तैयारी में त्रिवेंद्र सरकार ने योजना बनानी शुरू कर दी है।

उत्तराखंड रीजनल कन्कटिविटी स्कीम (यूआरसीएस) के तहत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा की तैयारी शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना में शामिल नहीं होने वाले हेलीपैड और हवाई मार्गों को जोड़ने के लिए प्रदेश में उत्तराखंड क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली सेवा की तैयारी की जा रही है, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस सेवा का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश से दुर्गम स्थानों से आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है यू आर सी एस योजना के अंतर्गत तू की जाने वाली हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था होगी इसके लिए ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग एजेंसी के साथ युगाडा अनुबंध करेगा