27वें कयाकिंग व कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के नाम और मैडल्स

0
939

इंदौर में चल रहे 27वे कयाकिंग व कैनोइंग नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।आज इस चैंपियनशिप का आखिरी दिन है और यू.के.सी.आर.के को आज भी खिलाड़ियों से पहले जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।अब तक इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने तीनों कैटेगरी गोल्ड,सिल्वर और ब्राउंज में कई मैडल जीते हैं।

खिलाड़ियों के छठे दिन के मैडल इस प्रकार हैः

सब जूनियर लड़कों 500मीः

  • C1- गोल्ड – पीएच.रविकान्ता सिंह,
  • C2 सब जूनियर लड़कों – गोल्ड – एन.रिबास्न सिंह व सचिन कुमार।
  • c4 सब जूनियर लड़कों -गोल्ड – एन रिबास्न सिंह, सचिन कुमार, सचिन, रविकान्ता सिंह।
  • K1 सब जूनियर लड़कों – रजत – डबास को जमा करें।
  • K2 सब जूनियर लड़कों – रजत – वाई रमादा सिंह व सुमित डबास।
  • K4 सब जूनियर लड़कों – गोल्ड – वाई रमादा सिंह, मनदीप, अंकित कुमार व सौरभ कुमार।

जूनियर पुरुष 500मी. ः

  • C1 500 मीटर – रजत – -मनोज
  • C2 जूनियर पुरुष 500मी. – रजत – बादल कुमार एंड आर। दिनेश सिंह।
  • C4 जूनियर पुरुष 500मी. चांदी – -मनोज, आर्यन चौधरी, अमृत ज्याल्जों और धीरज कुमार।
  • K1 जूनियर पुरुष 500मी. – ब्राउंन्ज- सोनू कुमार।
  • K2 जूनियर पुरुष 500मी. – चांदी नितिन कुमार व शीनू कुमार।
  • K4 जूनियर पुरुष 500मी. – चांदी नितिन कुमार, शीनू कुमार, वाई रामांदा सिंह व सोनू कुमार।

सीनियर पुरुष 500मी. ः

  • C1 – ब्रांउन्ज- आरके.दिनेश सिंह।
  • C2 पुरुषों के 500मी. – ब्रांउन्ज- अमृत ज्याल्जों व आर्य चौधरी।

अब तक उत्तराखंड की टीम ने छठे दिन कुल 4 गोल्ड,7 सिल्वर और 3 ब्राउंज मेडल अपनी झोली में डाल लिये है।अभी और भी मुकाबले होने बाकी है और टीम का प्रदर्शन निरंतर अच्छा होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा मैडल आने की उम्मीद है।यू.के.सी.आर.के की अध्यक्ष डा.अलकनंदा अशोक व सचिव मनोज रावत ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और पदक जीतने पर बधाईयां दी और सभी खिलाड़ीयों को अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं भी दी है।