साल 2019 तक उत्तराखंड को बनाएंगे पूर्ण साक्षर

0
725

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शौर्य दीवार का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा, उच्च शिक्षा के विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही घोषणा की कि 2019 तक राज्य को पूर्ण रूप से साक्षर बना दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शौर्य दीवार में प्रदर्शित 54 वीरों की गाथा को हिंदी में प्रकाशित कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कहा कि वह प्रत्येक विश्वविद्यालय की यथास्थिति को समझने के लिए दो दिन बैठक करेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलसचिव नियुक्त होने तक प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव शीघ्र नियुक्त किए जाने का आश्वासन दिया। इसके लिए सीएम से बात हो गई कि कुछ पीसीएस अधिकारियों को कुलसचिव के लिए दिया जाए। उन्होंने कहा कि 2019 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए प्रत्येक डिग्री कॉलेज का विद्यार्थी द्वारा पांच निरक्षरों को साक्षर करने की व्यवस्था निर्धारित की जाएगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने 500 डिग्री व इंटर कॉलेजों को ई-लर्निंग से जोडऩे का भी वादा किया। सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में समाधान पोर्टल की शुरुआत होगी। डॉ. रावत ने कहा, डिग्री कॉलेज के प्रत्येक विद्यार्थी को उत्तराखंड का इतिहास पढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने हिमालयन अध्ययन केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा, विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में छात्रों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिह रावत ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के दो एप भी लांच किए गए।