बुधवार को बडूली टीम के 9 सदस्य न्यूजीलैंड पहुंचे जिनका स्वागत न्यूजीलैंड के उत्तराखंडियों ने दिल खोल कर किया। जिससे बडूली के सदस्यों को घर जैसा महसूस हुआ। राकेश भारद्वाज ने बातचीत में बताया कि न्यूजीलैंड पहुंचने का एहसास बिल्कुल अलग है और यहां सब कुछ बहुत अपना और अलग है।राकेश ने बताया कि गुरुवार यानि कल बडूली टीम आकलैंड के एवेनडेल कालेज के आडिटोरियम में प्रेक्टिस सेशन के गयें जिसके बाद न्यूजीलैंड के एक रेडियो चैनल ‘तराना’ में एक घंटे का लाईव शो कर लोगों से बातचीत की अौर मन भलाया।
राकेश भारद्वाज बताते हैं कि यह ट्रिप हम सबके लिए बहुत महत्तवपूर्ण हैं और हमें उम्मीद हैं कि इसके बाद हमारे पास बहुत सारी यादें होंगी। इस साल उत्तराखंड के कुछ उम्दा कलाकार पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड को लोगों के सामने परोसेंगे चाहें वो गायक हो या परक्शनिस्ट,बांसुरीवाद हो या फोटोग्राफर। इस टीम के 9 लोगों में फोल्क सिंगर मंगलेश डंगवाल, विरेंद्र नेगी राही, दीपक मेहर, माया उपाध्याय, राकेश भारद्वाज, स्टैंड अप आर्टिस्ट किशना बघोत, रिदम आर्टिस्ट शुभम पांडे, फ्लूटिस्ट पंकज नाथ और फोटोग्राफर मुकेश खुगसाल जो एक साथ मिलकर उत्तराखंड की एक झलक पहाड़ से दूर रहने वाले पहाड़ियो को दे जाते हैं।