साइबर क्राइम सेल ने वसूले 58 लाख

0
573

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के थानो मे लॉटरी/ बीमा/ नौकरी की धोखाधड़ी/ एटीएम के माध्यम से आँनलाईन शाँपिग करने के प्रकरणों में तकनीकी जानकारी के आधार पर सहयोग प्रदान किया गया । जिनमें से साल 2017 में माह मार्च तक कुल 11,61,961/- रुपये वापस कराये गये । साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के साल 2016 से अभी तक बैंक फ्रॉड, फर्जी कॉल, नौकरी का झांसा देकर, लॉटरी जीतने से सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये करीब 58,00,000/- रुपये वापस कराये गये।

इसके अलावा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन धारा 420 और 66सी, डीआईटी एक्ट में सेलाकुई में एक कम्पनी की ई-मेल आई.डी. को हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सम्बन्धित कम्पनी के बैंक खाते का विवरण बदलकर करीब 1,61,607.69 (USD) (एक करोड़ 10 लाख रुपये) धोखाधड़ी से यूनाईटेड किगंडम) के बार्कले बैंक के खाते में ट्रान्सफर करा लिये गये थे, जिस सम्बन्ध में साईबर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये करीब 1,00,000/- डॉलर (67,00,000/- रुपये) वापस करा दिये। बाकी रकम की वापसी की कार्यवाही जारी है, तथा अभियुक्तो के पहचान व गिरफ्तारी हेतु जांच जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पी.रेणुका देवी द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान में बैंक फ्राड व सोशल मीडिया के अपराधो में लगातार कमी आयी है। जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों मे आम जनता को जागरुक करने के लिये समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।