फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड की दो डाक्यूमेंट्री को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

0
716

नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड की दो डाक्यूमेंट्री फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। निवास ओली की फिल्म ‘शनौला: वाटर टेंपल आफ हिमालयाज’ को स्वतंत्र फिल्म मेकर की श्रेणी में कांस्य पदक हासिल हुआ। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने जल संरक्षण की पारम्परिक तकनीकी के माडल के रूप में नौले को प्रदर्शित किया है। इसके अलावा मनीष ओली की फिल्म ‘कम होती दूरियां’ को बेस्ट आन स्पाट फिल्म के रूप में चुना गया। इस श्रेणी में फेस्टिवल के दौरान साइंस इन डेली लाइफ विषय दिया गया था, जिस पर मोबाइल से पांच मिनट की फिल्म बनानी थी।
मनीष ने यातायात के साधनों पर फिल्म बनाई। नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में स्वतंत्र फिल्म मेकर के अलावा स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से एक श्रेणी बनाई गई है। स्कूल या कालेज के छात्र-छात्राएं विज्ञान के विषयों पर आधारित फिल्में बनाकर भेज सकते हैं। उत्तराखंड की झोली में दो अवार्ड आने के बाद अन्य युवा भी इससे प्रेरित होंगे और प्रदेश में विज्ञान फिल्मों को एक नया आयाम मिल सकेगा।