हरिद्वार, मिजल्स रूबेला के खिलाफ जंग को गति देते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिविर के पहले दिन को कक्षा प्रेप जूनियर से कक्षा 10 तक के लगभग 2200 छात्र-छात्राओं को मीजल्स रूबेला के टीके लगाए गए।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। छोटे बच्चों के अभिभावकों ने भी इस अभियान की सफलता के लिए बढ़-चढ कर अपना सहयोग दिया तथा बच्चों को लेकर नियत समय पर विद्यालय पहुंचे।
प्रधानाचार्य केसी पाण्डेय ने हरिद्वार प्रशासन कहा कि मीजल्स रूबेला के संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन द्वारा उठाया यह कदम प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। विद्यालय स्तर पर यह प्रयास निश्चित ही इस वायरस को जड़ से खत्म करने में महती भूमिका निभाएगा।