वरुण धवन की ‘जुड़वां 2’ का पहला पोस्टर रिलीज

0
600

निर्देशक डेविड धवन के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मुंबई में उनकी आने वाली फिल्म जुड़वां की सीक्वल ‘जुड़वां 2’ का पहला पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर को बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया।

डेविड आज (बुधवार को) अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बेटे और इस फिल्म में डबल रोल कर रहे वरुण धवन ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक को जारी करते हुए इसे अपने पिता के जन्मदिन का तोहफा बताया। वरुण धवन ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये 65वें जन्मदिन पर पिता की 43वीं फिल्म का तोहफा है। साथ ही आज इस फिल्म को लेकर ये भी घोषणा की गई है कि आगामी 21 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है।

चर्चा है कि इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक समारोह में लॉन्च होगा और इसे सलमान खान लॉन्च करेंगे, जो इस फिल्म की पहली कड़ी में डबल रोल कर चुके हैं और सीक्वल में उनका डबल रोल की मेहमान भूमिका बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ‘जुड़वां 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर जुड़वा की पहली कड़ी की दोनों हीरोइनों करिश्मा कपूर और रंभा के साथ पूरी टीम को आमंत्रित किया गया है। इनमें सतीश शाह, शक्ति कपूर और अनुपम खेर भी शामिल हैं।

अनुपम खेर ‘जुड़वां 2’ में भी काम कर रहे हैं। ‘जुड़वां 2’ में वरुण धवन के साथ जैक्लीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की जोड़िया हैं और ये फिल्म आगामी 29 सितम्बर को रिलीज होगी। साजिद नडियाडवाला की कंपनी ने ही इस कॉमेडी फिल्म का निर्माण किया है। वरुण धवन इस साल आलिया भट्ट के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ की सफलता के बाद पर्दे पर लौट रहे हैं।