निर्देशक शुजीत सरकार की फिल्म में वरुण के साथ नई हीरोइन बनिता संधू की जोड़ी

0
536

पीकू के बाद शुजीत सरकार के निर्देशन में शुरू होने जा रही नई फिल्म में वरुण धवन के साथ एक नए चेहरे को लांच किए जाने का फैसला हुआ है। फिल्म में वरुण धवन के साथ बनिता संधू को लांच किया जा रहा है और फिल्म का टाइटल अक्तूबर रखा गया है। इसे अगले साल जून में रिलीज किए जाने की योजना है।

सूत्र बताते हैं कि इसी महीने सितंबर में मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु होने जा रहा है। लंदन की रहने वाली भारतीय मूल की माडल पंजाबी गर्ल बनिता संधू ने हाल ही में शुजीत के साथ एक एड फिल्म में काम किया था, जिसके दौरान संधू के टेलेंट से शुजीत काफी प्रभावित हुए थे। वरुण पहली बार उनके साथ काम करने जा रहे हैं और ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मानी जा रही है।

इस फिल्म में पहले वरुण के साथ दीपिका पादुकोण को कास्ट करने की भी चर्चा हो रही थी। इन दिनों सितंबर के अंत में रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म जुड़वां 2 के प्रमोशन में बिजी वरुण इससे पहले बदलापुर में एक्शन थ्रिलर कर चुके हैं।