चोरी के समान से भरा वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

0
799

रुड़की। बढ़ते अपराधों के चलते भगवानपुर पुलिस भी काफी चौकन्नी नज़र आ रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के समान से भरे हुए एक वाहन को जब्त किया है। साथ ही ड्राइवर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भगवानपुर सिकरौढ़ा रोड पर शुक्रवार शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक वाहन को रोका गया, जिसमें कई प्रकार के उपकरण भरे हुए मिले। पूछताछ करने पर पहले तो चालक ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त सामान को अलग-अलग जगह से चोरी किया गया था। जिसे बेचने के लिए सहारनपुर जा रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राशिद उर्फ भूरा पुत्र मासूम निवासी भुराहेड़ी थाना पथरी, मेहरबान पुत्र अबुल निवासी भुराहेड़ी थाना पथरी एवं जावेद पुत्र इरफान निवासी दौड़वासी थाना पथरी बाताया। राशिद से बात की गई तो उसने अपने आपको निर्दोष बताते हुए कहा कि वह तो गाड़ी का ड्राइवर है, उसे तो किराए पर जावेद ने बुलाया था जो कि पुलिस को देखकर फरार हो गया लेकिन पुलिस ड्राइवर को ही आरोपी मान रही है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजीव चौहान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, प्रदीप रावत, राजुकमार, कॉन्स्टेबल विनोद, रणवीर सिंह, दीपक चौधरी, सुधीर चौधरी, दीपक नेगी शामिल रहे।