ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं वीनस

0
582

मेलबर्न, अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। वीनस को स्विट्जरलैंड की गैर वरीय बेलिंडा बेनसिच ने शिकस्त दी।

बेनसिच ने वीनस को 1 घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3,7-5 से मात दी।

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज वीनस पहला सेट 6-3 से हारने के बाद दूसरा सेट जीतने के करीब थीं, लेकिन बेलिंडा ने आखिरी सेट के अंतिम दो अंक लेकर वीनस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरे दौर में बेलिंडा का सामना जोहाना लार्सन और लुकसिका कुमखुम के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।