डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी

0
907

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोद के दिशा निर्देशों में चलाए जा रहे 01 माह के अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में गुरुवार रात में चौकी सेलाकुई पुलिस द्वारा सैलाकुई स्थित पुरानी चौकी तिराहा पर दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस कर्मचारीगणों को चेकिंग करता देखकर कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस कर्मचारीगण द्वारा शक होने पर उस व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई। जिसके संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने चकराता से भारी मात्रा में चरस लाकर सेलाकुई मैं मजदूरो व स्कूली छात्र छात्राओं को छोटी- छोटी मात्रा में ऊँचे दामों में सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई और कहा कि इससे मुझे कहीं मुनाफा हो जाता है। इस संबंध में थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 113/17 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी :- 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस, चरस की कीमत लगभग 100000 रूपये।