विस अध्यक्ष ने एम्स से दून बस सेवा को हरी झंडी दिखाकार किया रवाना

0
640

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश से देहरादून तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जिन रोगियों को एम्स ऋषिकेश तक आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण वह अपना इलाज सही से नहीं करा पाते हैं, उन लोगों को परिवहन निगम की इस बस सेवा शुरू होने से बहुत लाभ मिलेगा।
अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय जनता की बस सेवा की मांग काफी समय से थी जिस पर त्वरित गति से काम करते हुए आज बस सेवा को हरी झण्डी दिखा दी गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अग्रवाल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का मुआयना करते हुए कहा कि यहां पर जो भी समस्यांए अभी बनी हुई है, उस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है, जिस पर जल्द ही कारवाई कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।