विधानसभा अध्यक्ष ने किया हेल्थ कैम्प का उद्घाटन

0
632

ऋषिकेश। सेवा चाइल्ड इंटरनेशनल, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, दिव्य शक्ति फाउंडेशन, हिमालयी इंस्टीट्यूट अस्पताल ट्रस्ट और हिम ज्योति स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ कैम्प एवं स्वच्छ गंगा स्वच्छ भारत को लेकर ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया।

स्वास्थ्य, स्वच्छता और सद्भाव कार्यक्रम के उद्घाटन में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती-मुनीजी और साध्वी भगवती सरस्वतीजी की दिव्य उपस्थिति रहे। इस अवसर पर बच्चों को विशेष विटामिन ए और अल्बेन्डेजोल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य के साथ केंद्रीय विषय के रूप में, बच्चों और बच्चों की मां के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता किट के रूप में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इस पहल में बहुत से संगठनों ने बच्चों और साथ ही उनकी माताओं को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया है। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि यह संगठन महिलाओं, उनके बच्चों, अनाथ और त्याग किए गए बच्चों के समग्र कल्याण के लिए लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में शिक्षा और जन संचार के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। इस अवसर पर आचार्य विनोद, रिच कार्ल्टन सेवा चाइल्ड के अध्यक्ष, दीप शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष, जौन गेडियास, अमित, डा़ राजीव बिजलवान आदि मौजूद थे।