सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच पेश हुआ बजट

0
592

गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। इस हंगामें को बीच उत्तराखंड सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया।यह बजट कुल 39957.79 करोड़ का संभावित व्यय का बजट है जिसे आज शाम पेश किया गया।

इस दौरान सदन में विधायक देशपाल कर्णवाल और हरीश धामी आपस में भिड़ गए। इस पर सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन दोबारा शुरू हुआ तो नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घोटाले पर चर्चा की मांग की। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्‍थगित कर दी गई।उत्तराखंड सरकार ने पेश किया अपना बजट।

गुरुवार को देहरादून में विधानसभा सत्र शुरू हो गया। सत्र शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घाटाले को 310 के तहत सुनने की मांग की।मांग पर स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सुनने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश पहले सुनने की मांग पर अड़ी रहीं। इस मांग पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सीबीआई जांच की संस्तुतिकी जा चुकी है वही संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कांग्रेश के नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि मामला अदालत में लंबित है।

हंगामे के बाद विधान सभा अध्यक्ष राजी हुए अौर 310 के तहत विधान सभा में चर्चा शुरु हुई । नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदेश ने बोला कि एक छोटा अधिकारी नही कर सकता इतना बड़ा घोटाला, हमने राज्य सरकार के जीरो टॉलरेंस के साथ पहली बार ये शब्द सुना है लिहाजा इस मामले की जांच हो और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। जांच में जो अधिकारी दोषी आये है उन पर कार्रवाही हो। केंद्र सरकार भी इस मामले में हस्तछेप ना करे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी एनएच के अधिकारियों को बचा रहे है।

सत्र के पहले दिन ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरने पर बैठे, विपक्ष ने सत्र गैरसैण में ना कराने से थे नाराज़। हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर पूर्व सीएम  ने कहा बीजोपी ने किया गैरसैण का अपमान, हमने दी है सभी सुविधाये, वो खुद नहीं जाना चाहते गैरसैण।