विद्या बालन की ‘कहानी 2’ को लेकर कानूनी विवाद

0
641

पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी 2’ एक नए कानूनी विवाद में फंस गई है, हालांकि विद्या बालन का सीधे तौर पर इस विवाद के साथ कोई लेना-देना नहीं है। यह विवाद फिल्म के निर्माण से जुड़ी कंपनियों और इसके डिजिटल अधिकार पाने वाली कंपनी के सेरा सेरा के बीच बताया जाता है।

विद्या बालन और अर्जुन रामपाल की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का निर्माण जयंती लाल गाड़ा की कंपनी पैन और फिल्म के निर्देशक सुजाय घोष की प्रोडक्शन कंपनी ने मिलकर किया था और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करने के अधिकार के सेरा सेरा को बेचे गए थे। के सेरा सेरा की ओर से कांपिटिशन कमिश्नर ऑफ इंडिया (सीसीआई) के यहां शिकायत दर्ज की गई कि ‘कहानी 2’ के निर्माता उनको फिल्म को डिजिटल फॉरमेट में रिलीज नहीं करने दे रहे हैं।

सीसीआई ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनते हुए अपने फैसले में के सेरा सेरा की दलीलों को रद्द करते हुए निर्माताओं के पक्ष में फैसला दिया। निर्माताओं की ओर से पेश दलील में कहा गया कि के सेरा सेरा के खिलाफ वायकॉम 18 की ओर से फिल्म ‘फोर्स 2’ को पाइरेटेड तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाने का केस चल रहा है।
इस केस का नतीजा आने तक उनके लिए के सेरा सेरा की मांग को मानना गैरकानूनी होगा। सीसीआई ने इस तर्क को मानते हुए के सेरा सेरा की दलीलों को खारिज कर दिया। अब सुना गया है कि के सेरा सेरा इस मामले को मुंबई हाईकोर्ट में ले जाने पर विचार कर रहा है।