मीना कुमारी की बायोपिक से अलग हुईं विद्या

0
570

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ के प्रचार में बिजी विद्या बालन ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि हिंदुस्तानी सिनेमा की सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक मीना कुमारी पर बनने वाली बायोपिक में उनकी भूमिका विद्या बालन निभाएंगी।

इस फिल्म की योजना तिग्मांशु धूलिया बना रहे हैं, जो इन दिनों संजय दत्त के साथ ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर’ की तीसरी कड़ी बना रहे हैं। विद्या बालन ने मीना कुमारी वाली फिल्म पर सिर्फ इतना कहा कि वे इसमें काम नहीं कर रही हैं। लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वे इस फिल्म को लेकर उत्साहित थीं, लेकिन कुछ सीनों को लेकर उनकी तिग्मांशु के साथ उनकी बात नहीं जमी और विद्या बालन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

तिग्मांशु के साथ जुड़े सूत्रों का कहना है कि विद्या के मना करने के बाद इस फिल्म में मीना कुमारी का रोल करने के लिए उनकी अगली पसंद कंगना है, लेकिन कंगना एलान कर चुकी हैं कि वे अब किसी और निर्देशक की फिल्म में काम नहीं करेंगी और खुद ही अपने लिए फिल्मों का निर्देशन भी करेंगी।