एक माह से बंद पड़ी सड़क के कारण इस गांव के लोग हैं परेशान

0
765
रुद्रप्रयाग जिले के सांसद आदर्श ग्राम दीवली भणीग्राम को जोड़ने वाला मोटर मार्ग एक माह से बंद पड़ा है। मोटर मार्ग कई जगहों पर मलबा आने और पुस्ते टूटने से अवरुद्ध है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक माह से मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की उपयोग वाली खाद्यसामग्री भी पीठ पर लाद कर लानी पड़ रही है। इसके साथ ही बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और गैस सिलेंडर लाने ले जाने में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण मार्च 2013 में शुरू हुआ था। चार साल बीतने के बाद भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश तिवारी का कहना है कि सड़क की स्थिति को लेकर कई बार अधिकारियों को कहा गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीण आंदोलन का मन बना रहे हैं।