जवाब दे गया धेेैर्य, सड़कों पर उतरे

0
707

सातवें वेतन आयोग आदि लंबित मुद्दों की कोई सुनवाई न हुई तो ग्रामीण डाक सेवकों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने जुलूस निकाल प्रधान कार्यालय में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ गुबार निकाला। इधर लगातार छठे दिन बेमियादी हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व बचत खातों का काम ठप हो गया है।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को हड़ताली कर्मचारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच माल रोड पर जुलूस निकाला। प्रधान डाकघर कार्यालय पहुंच प्रदर्शन के बाद सभा की गई। शाखा अध्यक्ष नंदन सिंह नेगी ने कहा कि डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मी होने के बावजूद सातवें वेतन व अन्य सुविधाओं से वंचित रख उत्पीड़न किया जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी कि जब तक लंबित मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी।