ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव में पहुंचाया पानी

0
665

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में कई बार पेयजल अपूर्ति के लिए गुहार लगाने के बाद भी जब सुनवाई न हुई, तो ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर दिया। कालसी विकासखंड के बसाया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पेयजल लाइन ग्राम पंचायत के अधीन है जिसके चलते देख रेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुकी है।

इस सम्बंध में दर्जनों बार बीडीओ कार्यालय में शिकायत की गई लेकिन लाइन की मरम्मत के प्रति किसी ने रूचि नही दिखाई।रविवार दोपहर तक समस्त ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक किया और गांव तक पानी पहुंचाया। शाम को जब गांव में पानी पहुंचा, तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। हालांकि, ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला। बीडीओ बीपी खंडूरी ने बताया कि लाइन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है और स्वीकृति मिलने पर नई लाइन बिछाई जाएगी।