ग्रामीणों ने की जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग

0
905

चमोली जिले के देवर खडोरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली से मांग की है कि जंगली जानवरों द्वारा उनकी खेती को नष्ट होने से बचाया जाए।

जिलाधिकारी को दिए गये अपने ज्ञापन में ग्रामीण चंद्र सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, आनंद सिंह का कहना है कि जंगली जानवरों द्वारा उनकी खेती को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनके खेतो में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। जिससे उनकी आजीविका पर भी काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मांग है कि उनके नुकसान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए।